
shruti-seth-wil-do-digital-debuet-by-mental-hood
ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में अपनी नई वेब-श्रृंखला 'मेंटलहुड' ( Mental hood ) की घोषणा की है जो मातृत्व के एक रोमांचक सफर पर आधारित है। करिश्मा कोहली द्वारा निर्देशित 'मेंटलहुड' के साथ अभिनेत्री श्रुति सेठ ( Shruti Seth ) डिजिटल दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। इसमें वह एक अकेली मां दीक्षा की भूमिका में नजर आएंगी। ऑल्ट बालाजी की इस आगामी वेब-सीरीज में विभिन्न प्रकार की माताओं का सफर दिखाया जाएगा।
श्रुति ने कहा, 'मैं दीक्षा की भूमिका निभा रही हूं, जो एक छोटे बच्चे की सिंगल मां और योग प्रशिक्षक है। वह मुक्त स्वभाव वाली मां है। वह एसी की ठंडी हवा में पलने वाले बच्चे की परवरिश नहीं करना चाहती, बल्कि प्राकृतिक वातावरण में अपने बच्चों की परवरिश करना चाहती है।'
उन्होंने आगे बताया, 'दीक्षा अपने पूर्व पति के साथ एक कड़वे रिश्ते से गुजर रही है। हालांकि, दीक्षा की अपनी खामियां हैं, लेकिन वह एक दयालु इंसान है और काफी संतुलित है।' 'मेंटलहुड' इस साल के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published on:
18 May 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
