
Shura Khan Latest Video
Shura Khan Latest Video: अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शूरा खान को मलाइका के नाम पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में अरबाज की वाइफ अपने घर के बाहर नजर आ रही हैं।
अरबाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रात के समय का है जब शूरा खान को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया। शूरा खान अपने घर से जैसे ही निकलती हैं वैसे ही उसको पैप्स घेरे में ले लेते हैं और 'शूरा मैडम', 'शूरा मैडम' चिल्लाने लगते हैं। इस दौरान शूरा खान पैप्स से चुप रहने का इशारा करती हैं। इस वीडियो में शूरा खान ने सुनहरे रंग का सलवार सूट पहन रखा है। लाल रंग की नेल पॉलिश लगा कर रखी है। ट्रांसपेरेंट रंग की सैंडल पहन रखी है। वीडियो में शूरा खान पैप्स से हाथ जोड़ते हुए नजर आ रही हैं।
शूरा खान के वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सही लाइफ है' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आज चांद कहा से निकला फुल ड्रेस में' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मलाइका बनने की कोशिश क्यों कर रही है?' इसी तरह से शूरा खान के इस वीडियो पर और भी कॉमेंट्स हैं जिसमें लोग शूरा को मलाइका से कंपेयर कर रहे हैं।
Updated on:
31 Aug 2024 02:33 pm
Published on:
31 Aug 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
