
Shweta Singh Kirti shares last chat with sushant
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई हैरान रह गया था। एक महीना बीत जाने के बाद भी सुशांत के फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर याद करते हैं। साथ ही उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले भी सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक बार फिर इमोशनल मैसेज लिखा है। साथ ही सुशांत से हुई उनकी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shweta Singh Kirti Instagram) से सुशांत के साथ हुई उनकी आखिरी बातचीत को शेयर किया। इसमें श्वेता ने 9 जून की रात को सुशांत को मैसेज किया हुआ था- 'कैसा है मेरा बाबू? लव यू। मेरे पास आना है बैबी यहां पर? रानी दी और आप आ जाओ यहां।' इस पर सुशांत ने 10 जून की सुबह 4:45 पर रिप्लाई किया हुआ था- 'बहुत मन करता है दी।' साथ ही उन्होंने दो दिल वाले इमोजी भी बनाए। इसके बाद श्वेता ने लिखा था कि 'एक महीने के लिए यहां आ जाओ। इंजॉय करने के लिए। अच्छा लगेगा तुम्हें। हम साथ में अच्छा वक्त बिताएंगे। एक अच्छी वॉक पर जाएंगे। लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे।' इस चैट के सामने आने के बाद यही कहा जा रहा है कि अगर सुशांत बहन के पास चले जाते तो शायद वह सुसाइड जैसा कदम नहीं उठाते।
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
बता दें कि श्वेता ने इसके साथ ही अपनी एक शादी की तस्वीर साझा की थी, जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। श्वेता ने इस तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन (Shweta Singh Kirti Message) लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने पूजा-पाठ और मन्नतों के बाद सुशांत को पाया था। वह उनका काफी ध्यान रखती थीं, क्योंकि श्वेता के जन्म के बाद ही सुशांत का जन्म हुआ था। श्वेता ने लिखा कि मैं अभी भी यह सोचती हूं कि मैं जागू तो तुम्हें अपने करीब पाऊं और इस पूरे हादसे को बस एक बुरा सपना ही पाऊं। श्वेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Published on:
27 Jul 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
