
siddharth got angry on paparazzi with aditi rao hydari
फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि सिद्धार्थ, अदिति राव हैदरी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों मुंबई में एक सलून के बाहर स्पॉट किए गए। दोनों को देखकर वहां भीड़ जुटने लगी और पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया। जब उन्होंने सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की एक साथ तस्वीरें क्लिक करनी चाहीं तो एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल सिद्धार्थ बांद्रा के एक सैलून में गए थे। वहां पर उन्होंने अदिति राव हैदरी को छोड़ा और फिर अपनी गाड़ी की ओर आने लगे। इसी दौरान पैपाराजी ने दोनों की तस्वीरें साथ क्लिक करना चाहीं। पैपाराजी के फोटो लेने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी।
अदिति राव हैदरी ने मुस्कुराकर पपाराजी को पोज दिए, लेकिन सिद्धार्थ उन पर चिल्ला पड़े। जैसे ही पैपाराजी, सिद्धार्थ की तस्वीरें क्लिक करने के लिए नजदीक गए तो एक्टर ने कहा, 'जमता नहीं है ये। मैं बाहर गांव का हूं। आप इस तरफ आ जाइए। मैं बहुत शालीनता से बता रहा हूं। मेरे को ये सब जमता नहीं है। मैं बाहर का हूं। आप यहां वाले लोगों का लो, चलो। अगली बार किसी को तमीज से नहीं बोलूंगा।'
Siddharth का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस भी एक्टर के इस एटिट्यूड पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
लंबे समय से सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी के एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल तेलुगू फिल्म Maha Samudram की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को सबके सामने नहीं रखा है, लेकिन एक्सर दोनों साथ देखें जाते हैं।
Published on:
21 Jul 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
