22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी में जमकर ट्रोल हो रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’, बर्गर को टोपी पहनाकर कहा – ‘आदाब’

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म मिशन मजनू को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर चर्चा भारत से ज्यादा पाकिस्तान में हो रही है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद पाकिस्तान में फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था। एक बार फिर एक पिज्जा ब्रांड ने इस फिल्म को लेकर एक नया मीम शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 15, 2023

Sidharth Malhotra Mission Majnu being trolled fiercely in Pakistan, wearing a cap to the burger said - 'Aadab'

Sidharth Malhotra Mission Majnu being trolled fiercely in Pakistan, wearing a cap to the burger said - 'Aadab'

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। इस फिल्म की चर्चा भारत से ज्यादा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हो रही है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद पाकिस्तान में फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब एक बार फिर मिशन मजनू और बॉलीवुड को पाकिस्तान के एक पिज्जा ब्रांड द्वारा ट्रोल किया जा रहा है।

बर्गर को पहना दी टोपी
चीज़ियस पाकिस्तान नाम के एक पिज़्ज़ा ब्रैंड ने 'मिशन मजनू' का नाम लिए बिना उसे ट्रोल किया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक बर्गर की फोटो शेयर की है। इस पोस्ट की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है। शेयर की गई तस्वीर में बर्गर सफेद टोपी पहने नजर आ रहा है और कैप्शन लिखा है, "विनम्र सर, यह आइटम (खाना) चीज़ीज में बन रहा है।"

पोस्ट पर फिल्म को ट्रोल कर रहे यूजर्स
चीज़ियस पाकिस्तान ने पोस्ट को शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा, "आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए ये छोटी सी चीज़, जो ट्रेंडिंग मीम से जुड़ी हुई है। इस हल्के फुल्के अंदाज़ में ही लीजिएगा…यह किसी धार्मिक या विश्वास प्रणाली पर आधारित नहीं है।" चीज़ियस पाकिस्तान के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। इस पोस्ट पर लोग फिल्म 'मिशन मजनू' को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

पोस्ट में मिशन मजनू और नेटफ्लिक्स को किया टैग
इस पोस्ट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा 'मिशन बर्गर' दूसरे ने लिखा, 'कहां हैं मिस्टर टैलिसमैन?' चीज़ियस पाकिस्तान ने अपनी पोस्ट में हैशटैग में मिशन मजनू और नेटफ्लिक्स को भी शामिल किया। इस फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा आंखों में सुरमा और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा वह आदाब और जनाब जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

इस बात से पाकिस्तान को है आपत्ति
दरअसल, 'मिशन मजनू' एक स्पाई थ्रिलर है। जिसमें सिद्धार्थ का किरदार एक रॉ एजेंट का है। पाकिस्तान में अवैध परमाणु बम विकास को विफल करने के मिशन पर जाता है। इसमें सिद्धार्थ ने रश्मिका मंदाना द्वारा निभाई गई एक पाकिस्तानी महिला से शादी की। सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, पाकिस्तान में लोगों ने टोपी, सूरमा पहने एक मुस्लिम व्यक्ति के लिए आदाब और जनाब शब्दों का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें: कियारा को छोड़ रश्मिका मंदाना से इश्क लड़ाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा! घुटने पर बैठ किया प्यार का इजहार