19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की याचिका पर सिद्धू मूसेवाला के गाने पर अदालत ने लगाई रोक, सलीम मर्चेंट ने की थी रिलीज की अनाउंसमेंट

29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। मामले में जांच चल रही है। इस बीच खबर आई थी कि सिंगर का आखिरी गाना 'जानदी वार' रिलीज होने वाला है, जिससे फैंस काफी खुश हो गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पंजाब की एक अदालत ने सोमवार को इस गाने पर रोक लगा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 30, 2022

sidhu moose wala song jandi vaar will not be released

sidhu moose wala song jandi vaar will not be released

हाल ही में सलीम मर्चेंट ने इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही सिंगर का गाना रिलीज होने वाला है। इस गाने को मूसेवाला ने अफसाना खान के साथ पिछले साल रिकॉर्ड किया था, लेकिन अब गाने पर रोक लगा दी गई है। सलीम मर्चेंट ने कहा था गाना जल्द रिलीज किया जाएगा। सलीम के एलान के बाद सिद्धू मुसेवाला के माता-पिता ने गाने पर रोक की याचिका लगाई दी थी। अब मानसा की अदालत ने गाने के रिलीज पर रोक लगा दी है। मनसा जिला न्यायालय में लंबी बहस के बाद इस आदेश को सुनाया गया। आदेश में सलीम और सुलेमान को सारे एड हटाने का निर्देश दिया गया।

इसपर सिंगर के माता पिता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा अभी वह बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं। वे अभी इंसाफ की लड़ाई में लगे हुए हैं। वे अपना पूरा ध्यान केस में लगा रहे हैं, ऐसे में वो इधर वक्त नहीं दे सकते हैं। रोक लगने के बाद सलीम मर्चेंट ने अपने फैसले पर खेद जताया। सलीम ने कहा- ''अब ये गाना 2 सितंबर को रिलीज नहीं होगा। सिद्धू के माता-पिता नहीं चाहते कि जांदी वार गाना अभी रिलीज हो। उनके आशीर्वाद के बिना हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। उनसे विचार के बाद ही इस गाने को रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि ये गाना चंडीगढ़ में पिछले साल जुलाई 2021 में रिकॉर्ड किया गया था। इस गाने को सिंगर ने अफसाना के साथ गाया था।