
सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई नहीं जी पाएगा नॉर्मल बचपन
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में इसी साल IVF तकनीक से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, जब से उनका बेटा हुआ है, उन पर कई आरोप लगे हैं। अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उन सभी का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे को विदेश में कंसीव किया गया था, इसलिए उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है।
सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स पर असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट (ART) 2021 का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है। इस एक्ट के तहत 21-50 साल की महिलाएं ही इस सर्विस का लाभ ले सकती हैं। हालांकि, सिद्धू की मां की उम्र 58 थीं, जब उन्होंने बच्चे को कंसीव किया था। इस पर बलकौर सिंह ने कहा, "हमने कोई नियम नहीं तोड़ा है क्योंकि हमारे बच्चे को भारत में नहीं, बल्कि विदेश में कंसीव किया गया था।"
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को छूने पर सलमान खान को डायरेक्टर से पड़ी थी डांट, प्यार में दीवाने थे एक्टर
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने आगे बताया कि उनका छोटा बेटा बड़े भाई की तरह नॉर्मल बचपन नहीं जी पाएगा। उन्होंने कहा, "मेरा छोटा बेटा हमेशा दुश्मनों का टारगेट बना रहेगा। ऐसे में वह अपने बड़े भाई की तरह नॉर्मल बचपन नहीं जी पाएगा। वह खेतों में खुला नहीं घूम पाएगा, लेकिन हम उसे सिद्धू जैसी ही फ्रीडम देने की कोशिश करेंगे।"
Updated on:
02 May 2024 12:25 pm
Published on:
02 May 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
