उस दिन अगर ये शख्स फोन उठा लेता तो जिंदा होती सिल्क स्मिता? जाने खूबसूरत एक्ट्रेस की अंधेरे से भरी कहानी
आज भी साउथ फिल्मों की सेक्सी साइरन कही जाने वाली सिल्क स्मिता को याद किया जाता है। उन चंद सालों में सिल्क स्मिता ने अपने सल्ट्री लुक और सेक्सी अवतार से पूरे देश के नोजवानों के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली थी। बता दें सिल्क स्मिता एक ऐसी हीरोइन थीं जिन्होंने सिर्फ 4 सालों में करीब 200 फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें हमेशा से अफसोस रहा था की ग्लैमरस रोल ही दिए जाते थे। हांलाकि वे चुपचाप उन फिल्मों में काम करती चली गई।
सिल्क स्मिता जिस तरह तरक्की के पहाड़ चड़ रई थी जहां फैन्स उनकते दिवाने हुए जा रहे थे वहीं कुछ इंडस्ट्री के लोग उनकी इस तरक्की से जलने लगे थे। इसके बाद आया वो दौर जब स्लिक स्मिता ने जिंदगी से ही हार मान ली। कोई नहीं जानता की उनके साथ ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। सबके लिए ये अफसोस की बात थी लेकिन अगर इस बात से कोई सबसे ज्यादा निराश था तो वो थे उनके खास दोस्त रविचंद्रन।
जी हां अपनी मौत से पहले स्लिक स्मिता ने रविचंद्रन को कई बार फोन किया था लेकिन...इसके अलावा सुसाइड करने से चंद घंटे पहले सिल्क स्मिता ने कन्नड़ एक्टर को भी फोन किया था ? उस फोन के कुछ घंटों बाद ही पता चला कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया।
बता दें साल 2014 में रविचंद्रन ने एक कन्नड़ चैनल को इंटरव्यू के दौरान पूरी किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया की,- 23 सितंबर 1996 की बात है ये। उस दिन में शूटिंग में बिजी था। मैं यह देखकर चौंक गया था कि सिल्क स्मिता ने मुझे कई बार कॉल कर बात करने की कोशिश की। मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन खराब नेटवर्क के चलते सिल्क से बात नहीं हो पाई। मुझे लगा सिल्क स्मिता यूंही रोजाना की तरह फोन कर रही होगी, लेकिन अगले दिन मुझे खबर मिली कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। यह मेर लिए बड़ा ही भयावह था।
रविचंद्रन को आज भी रह रहकर ये ख्याल आता है की आखिर उस फोन के जरिए सिल्क स्मिता उन्हें क्या बताना चाहती थीं ? आखिर वो किस बात को लेकर परेशान थीं ?
क्या आप जानते हैं सिल्क स्मिता के घरवाले उनके फिल्मों में काम करने से खुश नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद वे काम करती रही और शराब और अकेलेपन में खुशी ढूंढती रही। सिल्क स्मिता की मौत कैसे हुई, ये आज तो आज भी नहीं पता चला लेकिन कहा जाता है कि सिल्क स्मिता ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी।