scriptsinger kk last song recorded for srijit mukherji film releasing today | आज रिलीज होगा K.K का ये आखिरी गाना, इस फिल्म के लिए किया था रिकॉर्ड | Patrika News

आज रिलीज होगा K.K का ये आखिरी गाना, इस फिल्म के लिए किया था रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2022 10:29:16 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केक ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से फैंस को गहरा सदमा लगा है। सिंगर केके का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। केक एक टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर थे। अपने सिंगिंग के करियर में के. के ने कई शानदार गानें दिए। अब आज उनका आखिरी गाना रिलीज होने जा रहा है।

singer kk last song recorded for srijit mukherji film releasing today
singer kk last song recorded for srijit mukherji film releasing today
सिंगर ने ये गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के लिए रिकॉर्ड किया था। गाने का नाम 'धूप पानी बहने दे' है। इस गाने को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित, 'शेरदिल' टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.