
नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द्वारा जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों से मुलाकात और उनके प्रदर्शन में शामिल होने पर सिंगर शान का रिएक्शन सामने आया है। इससे पहले दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर कुछ बॉलीवुड हस्तियां उनके फेवर में दिखीं थी तो कुछ ने इसे गलत ठहराया था। अब शान ने दीपिका पादुकोण के फेवर में बयान दिया है। शान के मुताबिक, इस देश में हर किसी को कहीं भी जाने की और अपनी बात रखने की आजादी है।
एक इंटरव्यू में अपनी बात कहते हुए शान ने कहा कि इस देश में हर किसी को कहीं भी जाने की और अपनी बात रखने की आजादी है। इसे किसी विचारधारा ने जोड़ा जाना गलत है। शान ने आगे कहा, 'इसे जनरलाइज कर दिया जाता है, इसे लेकर पढ़ने और समझने की जरूरत है। लोग प्रदर्शन करने लगते हैं। इसके बारे में लोग पढ़ते और समझते नहीं हैं। इसमें प्रदर्शन से ज्याद से ज्यादा बहस और चर्चा की जरूरत है।'
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक की रिलीज से पहले ही जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। इस बीच कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते रहे, हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। हालांकि दस मिनट तक छात्रों के बीच काले कपड़ों में खड़ीं दीपिका ने हाथ हिला कर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। दीपिका के इस कदम से काफी लोगों का उनका और उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।
Updated on:
20 Jan 2020 04:23 pm
Published on:
20 Jan 2020 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
