25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की “सिंह इज ब्लींग” बनी साल की छठी बड़ी फिल्म

अक्षय की फिल्म "सिंह इज ब्लींग" साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसने "गब्बर इज बैक" को भी पीछे छोड़ दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Oct 16, 2015

singh is bliing3

singh is bliing3

मुंबई।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म "सिंह इज ब्लींग" का धमाल अब तक जारी है।
कमाई के मामले में ये साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में अक्षय की
"बेबी" भी शामिल है।



एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक इस साल अब तक की टॉप 6
फिल्मों में "सिंह इज ब्लींग" छठे नंबर पर है। इससे पहले "बजरंगी भाईजान", "तनु
वेड्स मनु रिटर्न्स", "ABCD 2", "बेबी" और "वेलकम बैक" है। "सिंह इज ब्लींग" अब तक 89.50
करोड़ रूपए का बिजनेस कर चुकी है। इसने अपने पहले हफ्ते में ही 77 करोड़ रूपए का
कलेक्शन कर लिया था।



इससे पहले अक्षय की "बेबी" ने 95.5 करोड़ और "गब्बर इज
बैक" ने 86 करोड़ रूपए कमाए थे। अक्षय की फिल्म "ब्रदर्स" ने 82.47 करोड़ का बिजनेस
किया था। इस तरह इस साल रिलीज अक्षय की फिल्मों में "सिंह इज ब्लींग" दूसरी बड़ी
फिल्म बन गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ साउथ एक्ट्रेस एमी जैक्सन नजर आई थी।


ये भी पढ़ें

image