7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Singham Again: अजय देवगन की फिल्म में होगा इस साउथ इंडियन स्टार का कैमियो, दे चुका है 1000 करोड़ी मूवी

Singham Again: अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट आ गया है। इसमें एक साउथ इंडियन सुपरस्टार का कैमियो होगा।

2 min read
Google source verification
Singham Again Update Prabhas Cameo In Ajay Devgn Movie

Singham Again Update: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार हैं, जिसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं। मूवी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक बहुत बड़े साउथ इंडियन सुपरस्टार का कैमियो होगा।

खबर ये है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड फिल्म सिंघम अगेन में सुपरस्टार प्रभास विशेष भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि प्रभास के रोल की जानकारी गुप्त रखी गई है, लेकिन फैंस ने फिल्म के पोस्टर में बैकग्राउंड म्यूजिक को देखने के बाद उनके कैमियो के बारे में अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ बच्चन ने सबके सामने खोल दी Ajay Devgn की पोल, बोले- वो अगर…

दूसरी बार दिखेंगे अजय देवगन और प्रभास साथ

अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी बार होगा जब प्रभास अजय देवगन के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले वो अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में थलपति विजय के साथ कैमियो करते नजर आए थे। दूसरी फिल्मों की बात करें तो जूनियर एनटीआर भी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा ऐसी अटकलें हैं कि कॉलीवुड स्टार सूर्या अतिथि भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। ऐसा होता है तो साउथ के स्टार्स का बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम करने की ओर एक और कदम बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई पहुंचते ही नताशा को मिला उनका प्यार! लेटेस्ट पोस्ट में सबसे करवाया इंट्रोड्यूस

सिंघम अगेन स्टारकास्ट

बात करें ‘सिंघम अगेन’ की तयो ये लोकप्रिय ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का बेटा नहीं जाएगा विदेश, एक्स वाइफ नताशा की पोस्ट से मिला ये बड़ा हिंट

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म

पहले अगस्त में रिलीज होने वाली इस फ़िल्म की शुरुआत VFX और अन्य प्रोडक्शन कारकों के कारण इस साल दीवाली तक टाल दी गई है। अब ये मूवी 1 नवंबर को रिलीज होगी। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं। इन्हें आने वाले समय में रिलीज किया जाएगा।