8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का फोटोशूट हुआ वायरल

स्नेहा उल्लाल लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना ब्राइडल फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह हूबहू ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

May 29, 2021

aishwarya_rai_sneha_ullal3.jpg

Aishwarya Rai Sneha Ullal

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ साल 2005 में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल काफी वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में स्नेहा ने अपना एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह हूबहू ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं।

बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं स्नेहा
इस तस्वीर को स्नेहा उल्लाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में वह अपना ईयररिंग संभालती नजर आ रही हैं। उनका ये लुक ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘जोधा अकबर’ से काफी मिलता जुलता है। उन्होंने गहने भी उसी तरह पहने हुए हैं। तस्वीर में वह बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। उनकी ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

फैंस ने की तारीफ
स्नेहा के इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स हैं। वहीं, लोग कमेंट कर उनकी खूबसूरती जमकर तारीफ कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने कहा कि वह ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं। एक बार को उन्हें लगा कि वह ऐश्वर्या ही हैं।

फिल्मी करियर सफल नहीं रहा
इससे पहले भी स्नेहा अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह पूरी तरह ऐश्वर्या की तरह लग रही हैं। उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद कहा गया कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने उनकी तरह दिखने वाली लड़की को लॉन्च किया है। 'लकी: नो टाइम फॉर लव' के बाद स्नेहा ने आर्यन (2006), जाने भी दो यारो (2007) और क्लिक (2009) में जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया था।