28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonu Sood और Akshay Kumar को ‘भारत रत्न’ देने की बढ़ने लगी मांग, सोशल मीडिया पर लोगों ने चलाया ट्रेंड

Twitter पर फैंस सोनू सूद और अक्षय कुमार के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) देने की मांग कर रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
akshay_kumar.jpg

Bharat Ratna for Akshay Kumar and Sonu Sood

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। जब गरीब प्रवासी मजदूर (Migrant Workers) लॉकडाउन में पैदल ही हजारों किलोमीटर चलकर अपने घर की ओर निकले तो सोनू सूद ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। उन्होंने खुद के सारे इंतजाम से कई हजारों प्रवासी लोगों को उनके घर (Sonu Sood Helped Migrants) भेजा। घर भेजने के साथ-साथ खाने का इंतजाम भी एक्टर ने किया।

इसके अलावा सोनू सूद ने कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) के लिए अपना होटल रहने के लिए देने और पंजाब के डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट (PPE Kit) दान करने का भी काम किया था। जिसके बाद से सोनू सूद सबके चहेते स्टार बन गए। उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग दिया गया। ट्विटर पर सोनू सूद को लगातार फैंस अपने प्यार भरे मैसेज भेज रहे हैं।

सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के एक और एक्टर रहे हैं जो फैंस के दिलों में राज करते हैं उनका नाम है- अक्षय कुमार। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा मदद करने के लिए आगे रहते हैं। कोरोना वायरस के काल में भी एक्टर ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 25 करोड़ रुपए सहायता के तौर पर दान किए थे। साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए कई तरह के इंतजाम किए थे। जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर तारीफ हुई। कोरोना के अलावा भी अक्षय कुमार ने वर्ष 2019 में हुए पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले परिवारों की मदद के साथ असम, चेन्नई में आई बाढ़ के लिए मदद की थी। यही वजह है कि अब फैंस सोनू सूद और अक्षय कुमार के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) देने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रविवार को 'भारत रत्न' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अक्षय और सोनू ने दिल से लोगों की मदद की है। वह भारत रत्न के हकदार हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इन दोनों ही कलाकारों ने देश के प्रति अपना प्यार दिखाया है। दोनों ही अच्छे कलाकार के साथ अच्छे इंसान भी हैं।