29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैंस को नहीं पसंद आई सोहा- इनाया की ये नई तस्वीर, चेहरे पर दिखी झुर्रियां तो किए ऐसे- ऐसे कमेंट

हाल में सोहा ( soha ali khan ) अपनी एक तस्वीर के चलते ट्रोल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 31, 2019

soha ali khan and inaya naumi khemu photo

soha ali khan and inaya naumi khemu photo

बॅालीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ( soha ali khan ) इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान उनके साथ भाई सैफ अली खान ( saif ali khan ) , करीना कपूर ( kareena kapoor ) से लेकर कई खास लोग मौजूद हैं। आए दिन स्टार्स बच्चों के साथ क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में हाल में एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की।

सोहा इंस्टाग्राम ( soha ali khan instagram ) पर काफी एक्टिव हैं और हाल में उन्होंने इनाया ( inaya naumi khemu ) संग तस्वीरें ( inaya photos ) शेयर कर रही है। लेकिन सोहा ने जो तस्वीर शेयर की है उसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं।

View this post on Instagram

Babycino anyone?

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

दरअसल, फोटो में सोहा बेटी इनाया के साथ लंदन की सड़कों पर घूम रही हैं। इस दौरान वे इनाया को बोबीसीनो पिला रही हैं। इनाया भी हॉट मिल्क पीने के लिए उत्सुक नजर आ रही हैं। लेकिन इस फोटो में सोहा का चेहरा कई लोगों को ये फोटो काफी क्यूट लग रही है. मगर कुछ लोगों को सोहा फोटो में उम्रदराज लग रही हैं। इसी कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनकी फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'यू लुक सो ओल्डष।' वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, 'फेसएप यूज किया है क्या।'

गौरतलब है कि तैमूर ( taimur ali khan ) और इनाया की क्यूट तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं जिसमें लोगों को भाई-बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वहीं करीना भी कुछ वक्त लंदन और काम के सिलसिले में कुछ वक्त भारत में बिता रही हैं।

Story Loader