बॉलीवुड

सन ऑफ सरदार 2 का ‘The Po Po Song’हुआ रिलीज, फैंस ने कहा- सलमान भाई की याद…

Son of Sardar 2: फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर और गाना फैंस के बीच जमकर धमाल मचा रहा है और अब फिल्म का एक और नया गाने रिलीज हुआ है, जिसमें…

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
रचनात्मक

Ajay Devgan: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बाकी है और मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल आज फिर फिल्म का एक धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है। जिसे रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा हुआ है। सन ऑफ सरदार 2 के इस नए गाने का टाइटल "द पो पो" है। इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

ये भी पढ़ें

उम्र का फासला भूली करीना, 20 साल छोटे एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस, बॉलीवुड में मचाएंगी सनसनी!

सन ऑफ सरदार 2 का 'The Po Po Song'हुआ रिलीज

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं, और फैंस को उम्मीद है कि सन ऑफ सरदार की तरह ही सन ऑफ सरदार 2 भी शानदार होगी। हलांकि फिल्म का ट्रेलर और अब तक के रिलीज हुए गानों को फैंस द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके साथ ही इस फिल्म का नया गाना "पो पो" को गुरु रंधावा ने गाया है। बता दें कि इससे पहले वाले पार्ट में भी पो पो गाना था और अब सन ऑफ सरदार 2 में भी पो पो का नया वर्जन देखने को मिल रहा है। जी हां! गुरु रंधावा की आवाज में पो पो का नया वर्जन यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है।

फैंस ने कहा- सलमान भाई की याद…

बता दें कि पहले वाले सन ऑफ सरदार के पो पो गाने में सलमान खान नजर आए थे। वहीं इस बार नए वर्जन गाने में फैंस सलमान खान को फैंस मिस करते दिखाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि 'सलमान भाई की कहा है, दिखाई नहीं दे रहे। वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि पहला वर्जन कहीं ज्यादा बेहतर था।

Updated on:
17 Jul 2025 04:50 pm
Published on:
17 Jul 2025 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर