26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना मोहपात्रा का खुलासा, सलमान को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, मिली गैंग रेप और जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) को इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाना जाता है। अक्सर वे अपने विवास्पद बयानों के लिए चर्चाओं में रहती हैं.....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 24, 2020

sona mohapatra

sona mohapatra

बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) को इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाना जाता है। अक्सर वे अपने विवास्पद बयानों के लिए चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही सोना ने एक बार फिर बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान का नाम लेते हुए बड़ा खुलासा किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें एग्रेसिव बयान देने को लेकर ट्रोल किया था। यूजर ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'सिंगर मैडम, आपके इतने बुरे दिन आए गए कि ट्विटर पर आपका नाम सर्च करते हैं तो सिर्फ हिंदूफोबिया दिखाई देता है?'

जान से मारने की मिली थी धमकी
सोना ने यूजर का जवाब देेते हुए लिखा, 'आपके और आपकी शख्सियत के विपरीत, मैं एक पब्लिक फिगर हूं। दो साल पहले मुझे एक मुस्लिम संगठन से धमकी भरा पत्र मिला था इसमें उन्होंने मुझे धमकी देते हुए बहुत कुछ कहा था क्योंकि मैंने एक गाना गाया था। जब मैंने सलमान खान की आलोचना की थी तो मुझे गैंग रेप, एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी मिली थी।'

कार्तिक के वीडियो की थी आलोचना
सिंगर ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया पर मैं लोगों के निशाने पर आई हूं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सोना ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का सपोर्ट करते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड होने की आलोचना की थी। वहीं कार्तिक आर्यन के एक वीडियो को उन्होंने घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया था।