
प्रेग्नेंट Sonam Kapoor को बाथरूम जाने से क्यों लग रहा डर, बोलीं - 'मैं सो नहीं पा रही'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी का पूरा अनुभव ले रही हैं. साथ ही वो अपने मदरहुड को काफी एंजॉय भी कर रही हैं और इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम से लगाया जा सकता है. वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी बोल्ड प्रेगनेंसी फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी इस खुशी का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
साथ ही उनको अपना ध्यान रखने की सलाह देते हैं. इन दिनों सोनम कपूर तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं. इसी के साथ उनके लिए अब हर दिन नया होता है. हर अनुभव उन्हें अपने होने वाले बच्चे के और करीब ले जाता है. हालांकि, उन्होंने इस बात को भी माना है कि मां बनने इतना आसान नहीं होता.
मां बनने की जर्नी काफी मुश्किलों भरी होती है. सोनम कपूर इस बारें में बात करते हुए बताती हैं कि इन दिनों में उनके लिए या हर हर औरत के लिए हर हफ्ते, हर दिन अलग होता है, क्योंकि हर दिन आपका शरीर बदलता है.
View this post on InstagramA post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)
सोनम बताती हैं कि 'कई बार मैं सोती नहीं थी, क्योंकि मुझे बार-बार बाथरूम जाना पड़ता था और कई बार मैं 12..12 घंटे सोती थी. इस दौरान मुझे कोई परेशान नहीं करता था. मां बनना इतना आसान नहीं है'. इससे पहले भी सोनम कपूर ने पति आनंद के साथ एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी.
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की थी, जिसके बाद से फैंस उनको लगाता बधाई दे रहे हैं. बता दें सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 8 मई, 2018 को हुई थी.
शादी के चार साल बाद सोनम कपूर और आनंद पैरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं अगर सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अगली फिल्म 'ब्लाइंड' में नज़र आने वाली हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैन के लिए अलग-अलग पोस्ट करती रहती हैं.
Published on:
18 Apr 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
