हाल ही में सामंथा रुथ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस ले लिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे. इस दौरान उनके कुछ फैंस ने उनसे उनके टैटू से जुड़े सवाल भी किए. एक फैन ने सामंथा से पूछा कि 'कोई टैटू आइडिया जो आप कभी ट्राय करना चाहेंगी?'. सामंथा ने इस सवाल के जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया और कहा कि 'क्या आप जानते हैं कि मुझे अपनी युवावस्था में अगर खुद को सलाह देनी होती तो मैं कहती कि कभी भी शरीर पर टैटू मत करवाना. कभी नहीं, कभी भी नहीं'.
यह भी पढ़ें
Disha Patani ने बिकिनी में फोटो शेयर कर मचाया तहलका, देखें एक्ट्रेस का खूबसूरती भरा बोल्ड अंदाज

सामंथा रुथ के शरीर पर तीन टैटू हैं. एक टैटू उन्होंने अपनी बैक पर गुदवा रखा है, जिसमें लिखा है YMC यानी 'Ye Maaya Chesave'. इस टैटू की खास बात ये है कि ये उनकी पहली फिल्म का नाम है., जो साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनको पहली बार अपने एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य के साथ काम करने का मौका मिला था. दूसरा टैटू सामंथा ने अपनी रिब्स पर गुदवाया है जिसमें Chay लिखा हुआ है. ये नागा चैतन्य का निकनेम है.
तीसरा टैटू सीधी कलाई पर गुदवाया है जिसमें एक एरो का साइन बना हुआ है. नागा चैतन्य ने भी अपनी सीधी कलाई पर यही टैटू गुदवाया था. नागा से शादी टूटने के बाद शायद सामंथा को ये टैटू गुदवाने का अफसोस है. बता दें कि सामंथा और नागा ने धूमधाम से 2017 में गोवा में शादी रचाई थी, लेकिन दोनों ने पिछले साल चार साल की शादी के बाद रिश्ता तोड़ते हुए एक दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों ने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी.