
sonam kapoor marriage
बीती रात मुंबई के लीला पैलेस में एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन रखा गया। इस मौके पर पूरा कपूर और आहूजा परिवार बेहद खुश नजर आया। रिसेप्शन में परिवार और करीबियों के अलावा बॉलीवुड जगत के सभी दिग्गज कलाकारों ने भी शिरकत की। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी पहुंची थीं और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी के साथ नजर आए थे।
A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond) on
अब श्वेता बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रिसेप्शन में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ‘लैला मैं लैला’ गाना बजते ही श्वेता झूम उठती हैं और जमकर डांस करती दिख रही हैं।दिलचस्प बात यह रही कि श्वेता के पास खड़े किंग खान भी उनके साथ डांस करने लगते हैं।
गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी भी कल ही हुई है। मंगलवार की सुबह सोनम और आनंद ने पंजाबी रीति रिवाजों के साथ एक दूसरे से शादी की। शादी के दौरान भी कपूर परिवार के कई करीबी नए जोड़े को आशिर्वाद देने पहुंचे थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन भी सोनम की शादी में नजर आए थे।
@kareenakapoor.arabiic u are the best as always ❤️❤️❤️
A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond) on
Wait till Karan Johar joins us #kareenakapoor #djamann #karanjohar
A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond) on
रणवीर सिंह ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' में उनके पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनिल कपूर के साथ पार्टी में जमकर डांस किया। इसके अलावा रणवीर के करीबी दोस्त और 'गुंड़े' में उनके को-स्टार रहे अर्जुन कपूर के साथ खूब मौज-मस्ती की. अभी तो पार्टी शुरू हुई से लेकर ततड़-ततड़ तक, जैसे गानों पर उन्होंने जमकर डांस किया। एक खास वीडियो में रणवीर सिंह जमीन पर बैठकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
A post shared by Ranveer Singh (@ranveer_ka_fan_club) on
A post shared by Voompla (@voompla) on
Published on:
10 May 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
