
sonam kapoor mehandi lehenga
अब फैशन डीवा सोनम कपूर की शादी को केवल 2 दिन बाकी हैं। शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हर दिन शादी को लेकर नई खबर सामने आ रही हैं। कल उनकी मेहंदी सेरेमनी है। सभी जानने को बेताब है कि सोनम इस रस्म में क्या पहनेंगी। बता दें डिजाइनर अनामिका खन्ना ने सोनम की डिजाइनर ड्रेसेज का जिम्मा उठाया है।
हाल में उनकी मेहंदी सेरेमनी की ड्रेस की तस्वीर सामने आई है। वह इस सेरेमनी में सफेद रंग का लहंगा पहनेंगी। उसपर हरे रंग की चुनरी होगी। असल में यह लहंगा-चुनरी सोनम कपूर के घर पर डिलिवर होने के लिए पहुंचा था, वहीं इसकी तस्वीर सामने आई।
बता दें कुछ दिन पहले ही सोनम ने अपनी शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था, ‘मैं नहीं चाहती हूं कि मैं कोई भारी डिजाइन वाली ड्रेस पहनूं। मेरा मन हैं कि मैं कोई खूबसूरत भारतीय परिधान पहनूं, जो सबको अच्छा लगे। साथ ही मेरा ऐसा कोई मन नहीं है कि मैं खूब सारा श्रंगार पहनकर बैठी रहूं। मैं चाहती हूं कि मैं ऐसे सजूं कि अपनी शादी का लुत्फ उठा सकूं।’
गौरतलब है कि सोनम की शादी की रस्में 7 मई से शुरू हो जाएंगी। उनकी मेहंदी 7 मई की शाम को है। उसके बाद 8 मई को शादी उनकी आंटी कविता सिंह के घर होगी। ऐसी ही एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनम अपनी शादी पर वेडिंग कार्ड देकर लोगों को इनवाइट नहीं करेंगी।
सोनम की शादी में श्रीदेवी की बेटी यानी सोनम की बहन जाह्नवी कपूर अपनी मां के फेमस गाने ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं ’, ‘किसी के हाथ में न आएगी ये लड़की’ जैसे गानों पर डांस करते हुए नजर आएंगी। न केवल जाह्नवी बल्कि करण जौहर , रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर भी ग्रैंड वेडिंग के दौरान ठुमके लगाते नजर आएंगे।
Published on:
06 May 2018 09:44 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
