11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में घंटों बिता रही सोनम, मेकअप वीडियो वायरल

सोनम इन दिनों अपने प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट के लिए रोजाना पार्लर के चक्कर लगा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 04, 2018

sonam kapoor

sonam kapoor

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों बस एक ही शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। और ये शादी है एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद अहूजा की। सोनम की शादी को सिर्फ 4 दिन बचे हैं। बता दें कि सोनम की शादी की डेट 8 मई फाइनल हुई है। दुल्हन बनने जा रही सोनम ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। हर दुल्हन की तरह सोनम भी अपने लुक्स को लेकर काफी केयरिंग नजर आ रही हैं। वह शादी से पहले अपने लुक्स पर पूरा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो हेयरस्टाइल बनवाते, फेस पैक लगाए नजर आ रही हैं।

पार्लर में अपने ही गाने पर मस्ती करती आईं नजर:
सोनम इन दिनों अपने प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट के लिए रोजाना पार्लर के चक्कर लगा रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल और मेकअप करवाते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसके बैकग्राउंड में उनकी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का 'तारीफां...' का गाना गुनगुना रही हैं। वह पार्लर में काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

शादी के फंक्शन की डिटेल:
सोनम की शादी समारोह को 3 हिस्से में बांटा गया है। 7 मई को शाम 4 बजे सोनम और आनंद की मेंहदी रस्म होगी। ये रस्म वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड BKS में किया जाएगा। 8 मई को सुबह 11 बजे से 12.30 तक शादी का प्रोग्राम होगा। वहीं इसके लिए वेन्यू रॉकलैंड, 226 बैंडस्टैंड, बांद्रा चुना गया है।

ये डिजाइनर तैयार करेगा सोनम के मिस्टर का आउटफिट:
शादी की खबर फाइनल होते ही सबकी नजरें उनकी आउटफिट पर टिकी हुई है। बता दें कि सोनम और आनंद की वेडिंग ड्रेस के अलावा पिता अनिल कपूर और एक्ट्रेस के भाई हर्षवर्धन के आउटफिट डिजाइनर रघवेंद्र राठौड़ सभी के ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने सोनम को दिया गिफ्ट हैंपर:
सोनम की शादी अभी हुई भी नहीं और उन्हें गिफ्ट मिलने भी शुरू हो गए हैं। बता दें कि अनुपम खेर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनम गिफ्ट हैंपर को देखकर मजेदार रिएक्शन देती नजर आ रही हैं। इस खास तोहफे की तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- मेरी डार्लिंग सोनम कपूर, छोटी सी बच्ची देखते देखते बड़ी हो गई।