सिनेमा हॉल में एक युवक ने उन्हें पीछे से दबोच लिया था। मैं कांपने लगी। मैंने वहीं रोना शुरू कर दिया।
महिला आम हो या खास हर किसी ने अपने साथ कई बार यौन शोषण की घटना को झेला है। कई इस पर खुल कर बात करती हैं तो कई समाज और परिवार के डर के डर के चलते इसे खामोशी से अपनी नियति समझ चुप्पी साध लेती हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसके बारे में ना सिर्फ खुलकर बात करती हैं बल्कि अपने साथ हुई आपबीती को भी शेयर करती हैं। कुछ ऐसी ही घटना का खुलासा किया बॉलीवुड की फैशन डीवा एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने। सोनम ने बताया की किस तरह एक लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। आइए जातने हैं उस वाक्ये को बारे में...
लड़के ने पीछे से मुझे पकड़ा और...
सोनम कपूर ने अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। इसी शो में सोनम के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन भी पहुंची थीं। बता दें, सोनम कपूर ने अपने साथ बचपन के दिनों में हुए यौन शोषण की बात का खुलासा किया था। सोनम ने शो में बताया था कि जब मैं 13-14 साल की थीं, तो सिनेमा हॉल में एक युवक ने मुझे पीछे से दबोच लिया था। मैं अकेले नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने गई थीं। तभी एक युवक ने पीछे से मुझे पकड़कर उनके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ था।
उसने मेरे ब्रेस्ट को...
सोनम ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रवीना टंडन और अक्षय कुमार की मूवी देखने गई थीं। जैसे ही मूवी ब्रेक हुआ हम लोग समोसे या स्नैक्स लेने के लिए थिएटर से एक साथ निकले थे। मेरी हाइट सबसे ज्यादा थी तो मैं सबसे पीछे थी। तभी एक युवक आया और उसने मेरे ब्रेस्ट को पकड़ लिया। मैं सोच नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है। मैं कांपने लगी। मैंने वहीं रोना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने उस घटना के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया। मैंने किसी तरह पूरी फिल्म देखी और यही सोचती रही कि मैं गलत नहीं थी। मेरे बहुत सारे दोस्त ऐसी ही घटना से गुजरे हैं।