
सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभिनेता से अभी तक लोग विभिन्न प्रकार की मदद की गुहार लगाते नजर आए हैं। लेकिन हाल ही ऐसा शख्स भी सामने आया, जिसने सोनू सूद को अपनी एक माह की सैलरी देने की बात कही। इस पर अभिनेता ने बड़ा मजेदार जवाब दिया है।
दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनू सूद से मदद मांगने के बचाए सोनू सूद की इस मुहिम में मदद करने के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने अभिनेता के इस नेक काम से प्रभावित होकर अपनी एक माह की सैलरी देने की बात कही। मुकेश कुमार नामक इस यूजर ने ट्वीट किया, ***** मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं सोनू सूद भाई, मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं, ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप मदद कर सके" इसी के साथ इस शख्स ने अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किए हैं। इस पर सोनू ने जवाब देते हुए लिखा, "आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई , हमेशा ऐसे ही रहना, पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना, समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया।"
Published on:
31 Aug 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
