सोनू सूद से मांगा बिहार चुनाव का टिकट, अभिनेता बोले में यह नहीं वह टिकट दिला सकता हूं
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने अभिनेता से बिहार चुनाव के लिए टिकट दिलवाने की मांग की, इस पर अभिनेता ने बड़ा मजेदार जवाब दिया है।
दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "सर, इस बार हमें बिहार के भागलपुर से विधानसभा चुनाव लड़ना है। और जीतकर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो।" इसका अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा, "बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।" सोनू सूद का यह जवाब फैंस को बहुत अच्छा लगा और वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है हर दिन उनसे हजारों लोग मदद मांगते हैं जिसमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐसी डिमांड करते हैं जो पूरी करना ही संभव नहीं है ऐसा ही वाकया इस महाशय ने भी किया उन्होंने चुनाव का टिकट ही मांग लिया