scriptसोनू सूद के लिए महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक साइकिल चलाएगा यह बंदा, 2000 किलोमीटर करेगा सफर | Sonu sood to get biggest tribute cyclist travel 2000km | Patrika News

सोनू सूद के लिए महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक साइकिल चलाएगा यह बंदा, 2000 किलोमीटर करेगा सफर

locationमुंबईPublished: Jan 28, 2021 06:48:20 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

सोनू सूद के लिए महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक साइकिल चलाएगा यह बंदा, 2000 किलोमीटर करेगा सफर

सोनू सूद

सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद के लिए एक बंदा 2000 किलोमीटर साइकिल चलाएगा। चूंकि अभिनेता ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों और मुसीबत में फंसे लोगों की काफी मदद की है। इसी कारण यह शख्स सोनू सूद के लिए ऐसा काम कर रहे हैं जो उन्हें हमेशा याद रहे।
जानकारी के अनुसार नारायण किशन लाल व्यास नामक साइकिलिस्ट ने घोषणा की है कि वह सोनू सूद के लिए 2000 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय करेंगे। वह महाराष्ट्र के वाशिम से तमिलनाडु के रामसेतु तक साइकिल चलाकर जाएंगे। यह सफर 7 फरवरी को शुरू कर 14 फरवरी तक अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। इस बारे में इस साइकिलिस्ट ने बताया कि मैं पिछले 5 साल से साइकिल से ट्रेवल कर रहा हूं। सामाजिक कार्यों के लिए सफर तय करता रहता हूं। पिछली बार मैंने महाराष्ट्र से वाघा बॉर्डर तक का सफर 9 दिन में पूरा किया था। अब इस बार में 2000 किलोमीटर तय करने वाला हूं। यह राइड सिर्फ सोनू सूद के लिए है। सोनू सूद इस बात से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा हर रोज मुझे इस अंदाज में रिवॉर्ड किया जाता है कि मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं। मैं लोगों की मदद कर सिर्फ वही काम कर रहा हूं । जो आप सभी को करना चाहिए। नारायण का मेरे लिए 2000 किलोमीटर का सफर तय करना सबसे बड़ा अवार्ड है,मैं बहुत खुश हूं।
सोनू सूद के लिए महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक साइकिल चलाएगा यह बंदा, 2000 किलोमीटर करेगा सफर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो