
देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' की होगी बड़े पर्दे पर वापसी, तीन पार्ट में दिखाई जाएगी फिल्म
शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जो सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' के बारे में नहीं जानता होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक का ये शो फेवरेट हुआ करता था। मुकेश खन्ना 90वें के दशक के सबसे पॉपुलर एक्टर रहे हैं। उन्हें घर-घर में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई जानता है। उन्होंने 'शक्तिमान' के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। ‘शक्तिमान’ टीवी शो के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है। अब इसी 90 के दशक के सुपरहीरो पर फिल्म बनने जा रही है।
पर्दे पर तमाम सुपरहीरो का जलवा खूब दिखा है और अब हमारे देसी सुपरहीरो अपना दम दिखाने आ रहे हैं। ऐलान किया गया है कि इस आइकॉनिक किरदार को बड़े पर्दे पर भी उतारा जाएगा। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि वह लोकप्रिय सुपरहीरो टीवी शो 'शक्तिमान' की फिल्म लेकर आएगी। सोनी पिक्चर्स अभिनेता मुकेश खन्ना के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मुकेश खन्ना की जगह हमें शक्तिमान की ड्रेस में कौन एक्टर नजर आएगा। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप जारी किया है। ये इस फिल्म का पहला टीजर है, जो इशारा कर रहा है कि सुपरहीरो शहर को बचाने के लिए दोबारा से वापस आ रहा है। टीजर में कहा गया, "जैसा कि मानवता पर अंधेरा और बुराई व्याप्त है, उसके लौटने का समय आ गया है।" बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3 हिस्सों में बनेगी जिसका निर्देशक टॉप डायरेक्टर्स में से एक करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'हुनरबाज' के सेट पर हर्ष लिम्बाचिया के कारण रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह
आपको बता दें, शक्तिमान सीरियल टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक रहा है, इस टीवी सीरियल में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल में उनका डबल रोल था। एक में वो पत्रकार गंगाधर थे और दूसरे में सुपरहीरो। यानी सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वो गंगाधर बने थे। जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर यह शो 13 सितंबर 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था।
यह भी पढ़ें:क्या आपने देखा फिल्म 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' गाने का इंग्लिश वर्जन? डच सिंगर एमा हीस्टर्स का ये सॉन्ग हो रहा वायरल
Published on:
10 Feb 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
