यदि आपने अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे देखी है? यदि हां, तो इसी फिल्म से सोफी के मंगेतर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वैसे वो जाने-माने मॉडल हैं। नाम है फ्रेडी दारुवाला। खैर, सोफी को उनके बॉलीवुड फ्रैंड्स ने उन्हें सगाई की बधाई दी है। इनमें बिपाशा बसु, नेहा धूपिया, अमृता राव, आशीष प्रमुख हैं। बताया जा रहा है कि सोफी के जो करीबी दोस्त हैं उन्हें पता है कि वो किससे शादी कर रही हैं, लेकिन अब सोफी के फैंस को भी पता चल जाएगा।