नई दिल्लीPublished: Feb 24, 2021 03:02:19 pm
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Sridevi) की आज तीसरी डेथ एनीवर्सरी है। श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया था। दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबकर श्रीदेवी की मौत (Sridevi Death Anniversary) हुई थी। लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए और उसके सटीक जवाब कभी नहीं मिल पाए। बोनी कपूर वो पहले शख्स थे जिन्होंने श्रीदेवी की लाश देखी थी। श्रीदेवी के नाम पर एक लेखक सत्यार्थ नायक ने एक बुक लिखी जिसका नाम 'श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस' है। इस किताब में सत्यार्थ ने श्रीदेवी की जिंदगी के कई राज खोले जिसका कनेक्शन उनकी मौत से भी दिखाई दिया।