
sridevi
सुप्रीम कोर्ट ने दुबई में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। श्रीदेवी की रहस्मयी मौत को लेकर फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत देशभर के लिए एक गहरा सदमा थी। आज भी उनके फैंस का इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं। बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को अचानक हुई श्रीदेवी की मौत ने पूरे देश में जैसे हलचल मचा दी थी। कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि उनकी चहेती कलाकार हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं। उनकी मौत ने फिल्म जगत से लेकर आम लोगों के बीच भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन जांच के बाद यही निष्कर्ष निकला कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई थी।
जांच की याचिका
कुछ समय पहले फिर से श्रीदेवी की मौत की जांच करवाने मुद्दा उठाया गया ।हाल ही में आई खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की इस रहस्यमयी मौत पर फिल्मकार सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत दुबई के होटल में हुई थी, जहां वह एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। श्रीदेवी की मौत उनके परिवार के लिए एक गहरा सदमा थी, जिससे वह आज भी उभरने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
11 May 2018 01:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
