27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली डायरेक्टर राजमौली ने किया अगली फिल्म का ऐलान, लेकर आ रहे भारतीय सिनेमा के पितामह की बायोपिक

SS Rajamouli announces biopic on Dadasaheb Phalke: एसएस राजमौली एक नई स्टोरी के साथ वापस आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
SS Rajmauli

एसएस राजमौली कई सुपरहिट फिल्में अपने करियर में दे चुके हैं।

SS Rajamouli announces biopic on Dadasaheb Phalke: बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली एक नई कहानी के साथ वापस आ रहे हैं। इस बार वह दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आए हैं। जिसको उन्होंने भारतीय सिनेमा की बायोपिक कहा है। इसका नाम 'मेड इन इंडिया' होगा। 'भारतीय सिनेमा के पितामह' कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की जिंदगी को इसमें दिखाया जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ होंगे। ये फिल्म छह भाषाओं- मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

एसएस राजामौली ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा, जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से बहुत प्रभावित किया। बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है। हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं..:) बेहद गर्व के साथ हम लेकर आ रहे हैं- 'मेड इन इंडिया'

यह भी पढ़ें: एक्टर विजय पर टूटा दुखों का पहाड़, फंदे से लटकती मिली 16 साल की बेटी की लाश

कौन थे दादा साहेब फाल्के
धुंडिराज गोविंद फाल्के, जिन्हें दादा साहेब फाल्के ,के नाम से जाना जाता है। दादा साहेब ने ही भारत में सिनेमा की शुरुआत की। इसलिए उन्हें भारतीय सिनेमा का पितामह भी कहा जाता है। साल 1913 में उन्होंने 'राजा हरिशचंद्र' नाम की फीचर फिल्म बनाई थी। जो सिनेमा की पहली फिल्म है। दादा साहेब सिर्फ एक निर्देशक ही नहीं बल्कि एक जाने माने निर्माता और स्क्रीन राइटर भी थे।