
Shahrukh khan
कई बार सोशल मीडिया पर फेक खबरें (Fake News) वायरल हो जाती हैं। ऐसी खबरों से बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। उनको ऐसी फेक खबरों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही फैंस के दिल में भी उस स्टार की छवि खराब होती है। हालांकि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं होता है और यही पूरी तरह से फेक होती हैं। कुछ शरारती तत्व ऐसी खबरेें सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं और वह स्टार ट्रोल होने लगता है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) भी ऐसी खबरों की वजह से कई बार धर्म के नाम पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। किंग खान के खिलाफ कई फेक खबरें वायरल हो चुकी हैं।
पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद शाहरुख के खिलाफ एक फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया कि शाहरुख ने पाकिस्तान के गैस ट्रेजेडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। यह वीडियो पुलवामा अटैक के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
फैंस आए बचाव में:
इस वीडियो के वायरल होने के बाद किंग खान के फैंस उनके बचाव में आ गए। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की है जो शाहरुख के बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। इसके बाद से ट्विटर पर StopFakeNewsAgainstSRK नाम से हैशटैग शुरू किया। फिल्म जगत के लोग भी शाहरुख के बचाव में आ गए हैं। फिल्ममेकर हंसल मेहता भी शाहरुख के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख का बचाव किया है।
पहले भी हुआ ऐसा:
ज्ञातव्य है कि यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख ऐसी खबरों को लेकर चर्चा में आए हों। इसे पहले भी उनके खिलाफ ऐसी अफवाहें फैल चुकी हैं। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों, संगठनों, नेताओं ने उनके धर्म और देश भक्ति पर सवाल उठाए हैं।
Published on:
19 Feb 2019 12:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
