30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज बाजपेयी को कभी नहीं मिला था ऐसा सम्मान,सुनील ग्रोवर ने कदमों में चढ़ाया नारियल

मनोज बाजपेयी के डाई हार्ड फैन है सुनील ग्रोवर सम्मान में चढ़ाया मनोज के कदमों में नारियल गैंग्स ऑफ वासेपुर की टीम के साथ पहुंचे थे मनोज बाजपेयी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 27, 2019

sunil.jpg

बड़ा पर्दा हो या फिर रंगमंच मनोज बाजपेयी की एक्टिंग का जादू हर किसी पर चलता है। इस बात को सुनील ग्रोवर भी मानते हैं। हाल हीं में मनोज बाजपे यहां अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के कोस्टार तिगमांशु धूलिया और पीयूष शर्मा टीम के साथ पहुंचे। वहीं इस दौरान इस समारोह में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे। एक तरफ जहां मनोज बाजपेयी स्टेज पर स्पीच दे रहे थे वहीं वहां मौजूद सुनील ग्रोवर उनकी बातों से इतने प्रभावित हुए कि मनोज के आते ही वो उनके पैरों में गिर गए। सुनील ने मनोज बाजपेयी के कदमों में पहले तो नारियल रखा और फिर उनके कदमों में झुक गए उसके बाद सुनील ने मनोज को गले लगा लिया।

इस किस्से पर बात करते हुए सुनील ने कहा, 'मनोज बाजपेयी के लिए मेरा ये सम्मान कोई दिखावा नहीं है । मैं सच में उन्हें इतनी इज्जत देता हूं । मैंने इस नारियल को इज्जत में चढ़ाया है । मैं इनका बहुत डाई हार्ड फैन हूं । ये मेरी खुशनसीबी है कि आप पर मुझे नारियल चढ़ाने का मौका मिला ' इस फेस्ट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दें हाल ही में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमली मैन रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया। इस वेब सीरीज में मनोज के किरदार को खूब पंसद किया गया। वहीं सुनील ग्रोवर को सलमान खान की मूवी भारत में देखा गया था।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग