
Sunil Shetty Workout video viral
नई दिल्ली। एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहे हो लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर वो हमेशा सजग रहते है। अपनी (Sunil Shetty fitness)फिटनेस पर ज्यादा सक्रिय होने के चलते ही वो आज के एक्टर को मात देते है। सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Bollywood's fit actors)बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं। और उनके फिट बने रहने का भी यही राज है कि वो(Sunil Shetty Workout) घंटो वर्कआउट करते है उनके वर्कआउट के दौरान बहते पसीने को देख अच्छे अच्छे एक्टर के शरीर से पसीने छूट जाते है। उनका ऐसा ही (Sunil Shetty Workout video viral) वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है
View this post on InstagramNothing feels better! 👊🏽 @fittrwithsquats @bodyfirstwellness #reelitfeelit #eatlocal
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
सुनील शेट्टी का धुंआधार वर्कआउट
वायरल (viral video )हो रहे वीडियो में सुनील शेट्टी हाइ इंटेन्सिटी वर्कआउट कर रहे हैं। सुनील शेट्टी की उम्र को देख लोग उनकी(Sunil Shetty body) बॉडी और फिट शरीर की तारीफ करते नही थकते। वीडियो में सुनील काफी मेहनत करते नजर आ रहे है।
सुनील शेट्टी के इस वीडियो को देख आज के बॉडीबिल्डर टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर, अनुभव सिन्हा जैसे सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। उनकी बड़ी को देख फैंस भी ताऱीफ करते नही थक रहे है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दे कि सुनील शेट्टी कई फिटनेस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं।
View this post on InstagramWe can choose to be affected by the world or we can choose to affect the world.
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा
मालूम हो कि अभी हाल ही में उनकी(Sunil Shetty film) फिल्म हेरा फेरी के 20 साल पूरे हुए थे, तब उन्होंने उन पलो को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि इसका तीसरा पार्ट बनेगा तो जरूर. ऐसे में उनका यह पोस्ट काफी चर्चित हुआ था। अब दर्शकों को भी अक्षय, परेश और सुनील के साथ इस जोड़ी को दोबारा देखने का मन करने लगा है।
Updated on:
24 Jul 2020 04:37 pm
Published on:
24 Jul 2020 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
