
Sunny Deol and amisha patel shooting of Gadar 2 stopped by the officer
फिल्म गदर-2 की महमूदाबाद किले में शूटिंग शुरू होने से पहले इस फिल्म को बुड़ी नजर लग गई थी। बता दे कि शत्रु सम्पत्ति की जमीन पर शूटिंग तथा एमएलसी चुनाव में शांति व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत डीएम ने अनुमति निरस्त करने के आदेश दे दिया। जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने सेट पर पहुंचकर चल रहे काम को बंद करवा दिया था। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म गदर-2 की शूटिंग महमूदाबाद किले में शुरू होनी थी।
बता दे कि बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य किरदार में है। इसके अलावा भी इस फिल्म में युवा एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। बता दे कि इस किले में शूटिंग को लेकर 31 मार्च को निर्देशक की ओर से अनुमति ली गई थी। इसके बाद किले में फिल्म का सेट भी बनने लगा था। सभी काम होने के बाद जरावन गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत की।
इसी बीच चार अप्रैल को जरावन गांव निवासी मनोज शुक्ला ने सीएम और डीएम से शिकायत करते हुए कहा था कि फिल्म शत्रु सम्पत्ति के स्थान पर शूट हो रही है जबकि इस सम्बंध में शत्रु सम्पत्ति से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई है। इसके अलावा एमएलसी चुनाव भी फिल्म की वजह से प्रभावित हो सकता है।
जिसके बाद यहां के डीएम ने इस बाबत एसडीएम दिव्या ओझा से रिपोर्ट तलब की थी। बता दे कि की थी। एसडीएम ने डीएम को भेजी गई आख्या में किले को शत्रु सम्पत्ति के रूप में भूलेख अभिलेखों में दर्ज होना बताया तथा एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत शूटिंग रोकने की अनुशंसा की थी।
बता दे कि एसडीएम की आख्या के आधार पर डीएम ने महमूदाबाद किले में शूटिंग की पहले में दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया था। बताया जाता है कि निर्देशकों की ओर से शत्रु सम्पत्ति विभाग से प्राप्त अनुमति सम्बंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये गये थे। बता दे कि डीएम के आदेश मिलने के बाद इस फिल्म की शूटीग को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया था।
आपको बता दे कि सनी देओल और अमीषा पटेल की नई फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी गई हैं। यह फिल्म 8 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। अमीषा पटेल ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए गदर 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। गदर फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 बनाई जा रही है।
Updated on:
07 Apr 2022 11:13 am
Published on:
07 Apr 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
