
सनी देओल और धर्मेंद्र
Sunny Deol Gadar 2: करण जौहर निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ही साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी प्रमुख किरदारों में हैं। वहीं फिल्म में 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना आजमी का किसिंग सीन भी है जो उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है ऐसे में सनी देओल ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
जानिए सनी ने क्या कहा
जब से रिलीज हुई है, तभी से सिर्फ धर्मेंद्र और शबाना के लिपलॉक की चर्चा हो रही है। इसी बीच सनी देओल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फिल्म में अपने पिता के किसिंग सीन के बारे में खुलकर बात की। एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं। मैं तो ये कहूंगा कि वो अकेले ऐसे एक्टर हैं, जो इसे कैरी कर सकते हैं।"
किसी की फिल्म नहीं देखते हैं सनी
सनी ने ये भी कहा, "उन्होंने अभी तक पिता की फिल्म नहीं देखी है।” इसके आगे सनी बोले- "मैं फिल्म इतनी नहीं देखता हूं। मैं खुद की फिल्म भी बहुत कम देखता हूं।" इसके बाद उन्होंने बताया, "उन्होंने किसिंग सीन के बारे में अभी तक पापा से बात नहीं कि है।"
इस बारे में बात करते हुए सनी बोले- "मैं इस बारे में अपने पापा से कैसे बात कर सकता हुं?" एक्टर धर्मेंद्र की तारीफ में सनी ने आगे कहा, "वो एक ऐसी शख्सियत हैं, जो कोई भी रोल कैरी कर सकते हैं।" फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। धर्मेंद्र और शबाना आजमी का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
गदर 2 की एडवांस बुकिंग देखकर फूले नहीं समा रहे हैं सनी
वहीं, सनी देओल 22 साल बाद गदर से तूफान मचाने को तैयार हैं। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चल रही है। फैंस का इस फिल्म के लिए एक अलग ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कई ऐसे थिएटर है जो हफ्ते भर के लिए बुक हो चुके हैँ। यह देख ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी खुश हैं। सनी देओल भी गदर 2 की एडवांस बुकिंग देखकर फूले नहीं समा रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा कि गदर2 बॉक्स ऑफिस पर कितना गदर मचाती है।
Published on:
07 Aug 2023 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
