
सनी देओल की गदर-2 की निगाह निश्चित ही पठान के कमाई के रिकॉर्ड पर भी होगी।
Sunny Deol's Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की सबसे बड़ी हिट शाहरुख खान की 'पठान' को भी पछाड़ दिया है। 'गदर 2' ने पहले दिन सिंगल स्क्रीन की एडवांस बुकिंग में 'पठान' को मात दी है।
गदर 2 के 1.3 लाख टिकट बिक चुके
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि 'गदर 2' के पहले दिन यानी 11 अगस्त के 1.3 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुके हैं। फिल्म के पहले दिन के लिए PVR में 40,200 टिकट, INOX में 31,900 टिकट, सिनेपोल्स में 21,010 टिकट, मिराज में 13,316 टिकट, राजहंस में 10,000 टिकट, वेव में 6,691, मूवीटाइम्स में 6,356, मूवीमैक्स में 5,515, M2K में 1,656, और सिटीप्राइड 1,250 टिकट बिके हैं। कुल 1,37,894 टिकट 'गदर 2' के बिक चुके हैं।
'गदर 2' की एडवांस बुकिंग सिंगल स्क्रीन पर बेहद तगड़ी है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के मुताबिक, बी एंड सी टियर सिंगल स्क्रीन पर 'गदर 2' की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 'पठान' से भी ज्यादा है। सिंगल स्क्रीन पर इस तरह से एडवांस बुकिंग हाल के सालों में नहीं देखी गई है।
Updated on:
09 Aug 2023 08:59 pm
Published on:
09 Aug 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
