11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सनी देओल पड़ गए शाहरुख पर भारी! ‘पठान’ से आगे निकल गई ‘गदर 2’

Sunny Deol's Gadar 2: सनी देओल की 'गदर 2' को टिकट खिड़की पर उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunny Shahrukh

सनी देओल की गदर-2 की निगाह निश्चित ही पठान के कमाई के रिकॉर्ड पर भी होगी।

Sunny Deol's Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की सबसे बड़ी हिट शाहरुख खान की 'पठान' को भी पछाड़ दिया है। 'गदर 2' ने पहले दिन सिंगल स्क्रीन की एडवांस बुकिंग में 'पठान' को मात दी है।


गदर 2 के 1.3 लाख टिकट बिक चुके
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि 'गदर 2' के पहले दिन यानी 11 अगस्त के 1.3 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुके हैं। फिल्म के पहले दिन के लिए PVR में 40,200 टिकट, INOX में 31,900 टिकट, सिनेपोल्स में 21,010 टिकट, मिराज में 13,316 टिकट, राजहंस में 10,000 टिकट, वेव में 6,691, मूवीटाइम्स में 6,356, मूवीमैक्स में 5,515, M2K में 1,656, और सिटीप्राइड 1,250 टिकट बिके हैं। कुल 1,37,894 टिकट 'गदर 2' के बिक चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सनी और शाहरुख ने बात करना तो दूर, एक-दूसरे की ओर देखना भी कर दिया था बंद, दोनों में 16 साल तक नहीं हुई हाय-हेलो!

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग सिंगल स्क्रीन पर बेहद तगड़ी है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के मुताबिक, बी एंड सी टियर सिंगल स्क्रीन पर 'गदर 2' की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 'पठान' से भी ज्यादा है। सिंगल स्क्रीन पर इस तरह से एडवांस बुकिंग हाल के सालों में नहीं देखी गई है।

यह भी पढ़ें: '20 लोगों के सामने हमारे अंडरगार्मेंट उतरवाकर बोले चैकिंग की जाएगी, और फिर..' 6 एक्ट्रेस पहुंची थानें, किए सनसनीखेज खुलासे