
22 साल पुराने मामले में फंसे सनी देओल और करिश्मा कपूर, लोगों की जान जोखिम डालने का लगा आरोप
22 साल पुराने मामले को लेकर एक्टर सनी देओल ( sunny deol ) और करिश्मा कपूर ( karisma kapoor ) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। यह पूरा किस्सा ‘बजरंग’ ( bajrang ) फिल्म के दौरान का है। कोर्ट ने दोनों एक्टर्स के खिलाफ आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने कहा कि शूटिंग के दौरान डायरेक्टर और एक्टर्स ने लोगों की जान जोखिम में डाली। इसी के साथ बिना इजाजत रेलवे की प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया।
1997 की फिल्म बजरंग की शूटिंग के दौरान सनी देओल और करिश्मा कपूर को कुछ सीन ट्रेन के ऊपर चढ़कर भी शूट होने थे। सीन को शूट करने के लिए पूरी कास्ट और डायरेक्टर अजमेर पहुंच गए थे। वहां के स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकार ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी।
उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा क्रू स्टेशन पहुंचा और ट्रेन का इंतजार करने लगा। एक ट्रेन आई और कुछ मिनटों बाद जैसे ही ट्रेन चलनी शुरू हुई, क्रू के लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसके बाद टीम और एक्टर-एक्ट्रेस ट्रेन पर चढ़ गए और करीब 25 मिनट तक सीन की शूटिंग चलती रही।
कोर्ट ने इस मामले पर कहा कि एक तो ट्रेन को 25 मिनट तक रोका गया। इसी के साथ स्टंट करके ट्रेन में बैठे लोगों की जिंदगी जोखिम में डाली गई। इस कारण सरकार की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा।
Published on:
18 Sept 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
