27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2: जानें सनी देओल ने आधी रात में रोते हुए धर्मेंद्र को क्यों किया फोन, कहा- ‘पापा, मैंने दारू नहीं पी हैं’

Sunny Deol: सनी देओल ने कहा कि वह पूरी रात रो रहे थे। । उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र देओल से बात की और बताया कि उन्होंने दारू नहीं पी रखी है। जानें ऐसा उन्हें क्यों करना पड़ा...

less than 1 minute read
Google source verification
sunny_deol_with_dharmendra_deol.jpg

Gadar 2: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ को पार कर गया है। वहीं, सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। पहले ही दिन 'गदर 2' ने 40.10 करोड़ की ओपनिंग ली, जो कि इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म को लोगों का जिस तरह का प्यार मिला है, उसे देख खुद सनी देओल भी हैरान थे। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी ने बताया कि वह पूरी रात रो रहे थे।

यह भी पढ़ें: Sunny Deol: 'Gadar 2' की रिलीज के बाद पूरी रात रोते रहे सनी देओल, अब ये क्या हो गया!

रातभर रोए और हंसे सनी देओल

वहीं, पिता धर्मेंद्र के बारे में सनी देओल ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। तारा सिंह ने बताया, 'मैं फिल्म के रिलीज के पहले तनाव में था। जब मूवी रिलीज हुई, तो मैं पूरी रात रोया और हंसा। मेरे आसपास पापा थे। उन्होंने मुझे देखा। तब मैंने उनको बोला मैंने दारू नहीं पी है। मैं खुश आ मैं कि करा। (मैं खुश हूं तो मैं क्या करूं)? पापा ने फिल्म की थी और उनका एक खूबसूरत रोमांटिक सीन था। तो वैसे ही जीन्स हमारे में भी हैं।'