30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे करण को 400 फीट की ऊंचाई​ से गिरते देख सनी देओल की हो गई थी ऐसी हालत, यकीन नहीं कर पाएंगे

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल ( Sunny Deol ) के बेटे करण देओल ( Karan Deol ) फिल्म 'पल पल दिल के पास' ( pal pal dil ke paas ) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 02, 2019

sunny deol

sunny deol

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल ( Sunny Deol ) के बेटे करण देओल ( Karan Deol ) फिल्म 'पल पल दिल के पास' ( Pal Pal Dil Ke Paas ) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि एक सीन में 400 फीट की ऊंचाई से अपने बेटे को गिरता देख उनकी हालात कैसी हो गई थी।

इतने नर्वश हुए सनी की सीन रिकॉर्ड करना भूल गए
सनी देओल ने बताया कि जब उन्होंने बेटे करण देओल को स्टंट परफॉर्म करते देखा तो वे घबरा गए थे। दरअसल, हुआ यूं कि सनी ने करण को फिल्म का एक मुश्किल स्टंट सीन करने के लिए कहा। लेकिन जब करण 400 फीट की ऊंचाई से गिरे थे तो सनी देओल इतना नर्वस हो गए कि उस सीन को रिकॉर्ड तक करना भूल गए थे।

निर्देशन करना इतना आसान नहीं
सनी का कहना है कि निर्देशन करना वाकई इतना आसान नहीं है। निर्देशक को सीन शूट कराते वक्त बहुत तनाव रहता है। खासकर जब उनके बेटे का डेब्यू हो तो चीजें और मुश्किल हो जाती हैं। अब समझ आता है कि जब मेरे पिता धर्मेन्द्र ने मुझे 'तेजाब' में लॉन्च किया था तो वो किन चीजों से गुजरे होंगे।

कुवैत में फंसी महिला की मदद
पिछले दिनों सनी देओल ने अपने राजनीतिक कॅरियर में कुवैत में फंसी पंजाब की महिला को भारत लौटने में मदद की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला वीना पंजाब की रहने वाली हैं और वह किसी वजह से कुवैत में फंस गई थीं। ऐसे में महिला के परिजनों ने सनी देओल से उनकी मदद करते हुए उन्हें वापस भारत लाने की गुहार लगाई। सनी फुर्ती दिखाते हुए भारतीय एम्बेसी के सहयोग से उस महिला को कुवैत में ढूंढ निकाला। जिसके बाद वह महिला वापस भारत आ गई। सनी देओल की मदद से वीना के परिवार वाले बेहद खुश हुए।