26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी के बाद उनके छोटे बेटे राजवीर देओल मचाएंगे गदर! डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस

Rajveer Deol Paloma's Dono: पलोमा और राजवीर देओल की ये दोनों डेब्यू फिल्म है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajveer film dono

'दोनों' के एक सीन में राजवीर और पलोमा।

Rajveer Deol Paloma's Dono Release Date: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच उनके छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 'दोनों' के मेकर्स ने शनिवार को बताया है कि फिल्म 5 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 'दोनों' में राजवीर के साथ एक्ट्रेस पलोमा नजर आएंगी। पलोमा मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की बेटी हैं। राजवीर की तरह पलोमा की भी ये डेब्यू फिल्म है। डेब्यू कर रहे स्टारकिड्स के माता-पिता यानी सनी देओल और पूनम ढिल्लो भी साथ में काम कर चुके हैं।

राजश्री ने बनाई है फिल्म
राजवीर देओल और पलोमा की डेब्‍यू फिल्‍म 'दोनों' को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्‍या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्म है। राजश्री 33 साल के बाद नए चेहरों के साथ आया है। 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' के बाद पहली बार राजश्री की किसी फिल्म में हीरो और हीरोइन दोनों नए हैं।

दोस्त की शादी में मिलने की कहानी है 'दोनों'
'दोनों' एक रोमांटिक फिल्म है। हीरो और हीरोइन दोनों शादी में जाते हैं। हीरो दुल्हन का तो हीरोइन दूल्हे की दोस्त है। यहीं दोनों की मुलाकात होती है और प्यार हो जाता है। फिल्म में राजवीर ने देव तो पलोमा ने मेघना का किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें: अमीषा पटल ने 'गे-लेबस्यिन' के अपने बयान पर लिया यूटर्न, बोलीं- मुझे कोई दिक्कत नहीं, बस...