28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajkumar Santoshi Jail: सनी देओले की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल

Rajkumar Santoshi Jail: सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग मूवी ‘लाहौर 1947’ (Lahore 1947) के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
_rajkumar_santoshi_sentenced_to_2_years_imprisonment

Rajkumar Santoshi Jail

Rajkumar Santoshi Jail: सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग मूवी ‘लाहौर 1947’ (Lahore 1947) के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में फिल्म डायरेक्टर को सजा के साथ दुगुनी राशि चुकाने को अदालत ने कहा है। आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।


डायरेक्टर के ऊपर जामनगर के एक प्रमुख उद्योगपति और शिपिंग मैग्नेट अशोक लाल ने दावा किया कि उन्हें फिल्म डायरेक्टर से 10 लाख रुपए के 10 चेक मिले, जिनकी कुल राशि 1 करोड़ रुपए थी। जो चेक बाद में बाउंस हो गए।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में कारोबारी के वकील पीयूष भोजानी ने शनिवार को एएनआई से सजा की पुष्टि की। वकील के मुताबिक लाल ने राजकुमार संतोषी की फिल्म में 1 करोड़ रुपए का योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें: आम आदमी की 1 साल की सैलरी के बराबर है आलिया के इस पैंटसूट की कीमत


संतोषी ने कथित तौर पर उस उद्योगपति को पैसे चुकाने के लिए उसे 10 लाख रुपये के 10 चेक भेजे थे। एक बार जब चेक निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंक में जमा कर दिए गए, तो वे बाउंस हो गए। व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले इस मामले पर फिल्म निर्माता के साथ संपर्क बनाने की कोशिश की। लेकिन उनके सभी प्रयास विफल रहे। जिसके बाद उन्होंने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया।
शनिवार को मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने संतोषी को दो साल की जेल की सजा का आदेश दिया, साथ ही उसे व्यवसायी से दोगुनी राशि चुकाने को कहा।


संतोषी की आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' का प्रोडक्शन आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। किसी प्रोजेक्ट पर पहली बार सनी देओल, संतोषी और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं।