13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार संबंधों को लेकर सनी लियोनी ने खोला राज, बोली- देखते ही हो गया था…….

Sunny Leone: साल 2011 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने पति डैनियल वेबरक के बारे में.......

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Mall

Feb 07, 2024

sunny_leone_and_daniel_weber_love_story.jpg

Sunny Leone And Daniel Weber Love Story

Sunny Leone: 2011 का साल सनी लियोनी के लिए अहम था। उन्होंने साल 2011 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इसके अलावा वह साल 2011 में म्यूजिशियन डैनियल वेबर से शादी की थीं। इसी रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस सनी ने बड़ा खुलासा किया है।

देखते ही हो गया था प्यार
सनी ने बताया कि जब उन्होंने म्यूजिशियन डैनियल वेबरक प्ले करते हुए देखा तो उन्हें उनसे प्यार हो गया था। अमेरिकी रॉक एन रोल बैंड द डिस्पैरोज के फ्रंटमैन डैनियल के बारे में बात करते हुए, सनी ने आईएएनएस को बताया, "डेनियल का म्यूजिक अद्भुत है। वह वास्तव में इंस्पिरेशन हैं। वह बहुत क्रिएटिव, टैलेंटेड, स्मार्ट हैं। उन्हें म्यूजिक प्ले करना पसंद है। जब मैं उनसे पहली बार मिली तो उन्हें म्यूजिक प्ले करते हुए देखकर मुझे उनसे प्यार हो गया।''

उन्होंने आगे कहा, ''वह बहुत हॉट, इतने सेक्सी हैं, कि कौन लड़की उनको पसंद नहीं करेगी!'' शादी के छह साल बाद, 2017 में, उन्होंने महाराष्ट्र के लातूर से बेटी निशा को गोद लिया और फिर 2018 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटों का स्वागत किया।

बॉलीवुड में किया था जब डेब्यू
साल 2012 में 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कहा, ''मैं अपने लाइफ से प्यार करती हूं और मैं जो करती हूं, उससे प्यार करता हूं... मुझे अपने बच्चों के आसपास रहना पसंद है। जिन दिनों में मेरा काम करने का मन नहीं होता, तब मैं घर, परिवार और अपने बच्चों के साथ समय बिताने का आनंद लेती हूं।''
एक्ट्रेस, जिनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, का भारतीय सिनेमा में एक दशक से अधिक लंबा सफर है। उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'मस्तीजादे' और 'कैनेडी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: ‘12वीं फेल' के हीरो ‘विक्रांत मैसी’ आखिरकार बन गए पापा, आईएएस गुरु ‘विकास दिव्यकीर्ति’ ने भेजा बधाई संदेश