
Sunny leone
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना बर्थडे मना रही हैं। उनका जन्म 13 मई, 1981 को हुआ था। बॉलीवुड में आने से पहले वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करती थीं। इस वजह से उनको यहां काफी कुछ सहना पड़ा। उन्होंने फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। शुरुआत में उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लेकिन आज उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा।
4 साल पहले ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सनी लियोन को देश से बाहर निकालने और बैन करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में सनी लियोन को बैन कर देना चाहिए। उसे घसीट कर देश से बाहर निकाल देना चाहिए। साथ ही उनका कहना था कि सनी के कारण अन्य अभिनेत्रियों को भी एक्सपोज करना पड़ता है।
राखी ने कहा था, 'सनी को बोलो कि मेरे भारत से चलीं जाए।' हालांकि बाद में राखी ने एक शो के दौरान माफी भी मांगी थी। टीवी शो ‘जज्बात’ पर राखी ने कहा था,'मैंने उस वक्त गलत कहा था। मैं भूल गई थी कि सनी को भारत की जनता ने बुलाया था। मैंने हमेशा सनी के बारे में गलत धारणाएं बनाई।'
Published on:
13 May 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
