29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन ने आमिर खान को किया “किस” कहा “लव यू”!

एक्ट्रेस सनी लियोन ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से सरेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें "किस" किया है और "लव यू" कहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Sep 22, 2015

sunny leone

sunny leone

नई दिल्ली। बॉलीवुड
की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोन ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से सरेआम
अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें "किस" किया है और "लव यू" कहा
है।


चौकिए नहीं ऐसा उन्होंने आमिर के पास जाकर नहीं बल्कि अपने प्यार का
इजहार टि्वटर पर किया है। दरअसल हाल ही में आमिर ने स्नैपडील का एक नया एड किया है।
इस एड में वे अपने मोटापे का खुद ही मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं। एड का टाइटल "आमिर
शरारत" रखा गया है। इस एड में वे अपने मोटापे को लेकर अपने कपड़ो को दोष देते हुए
नजर आ रहे हैं।
aamir-khan-5600da3e8cf01_l.jpg">

एड में आमिर एक शेर कहते नजर आ रहे हैं ''हम अभी भी वहीं
खड़े हैं, न हम बदले न हम मोटे हो रहे हैं. ये तो कमबख्त कपड़ों की है शरारत, जो
अपने आप छोटे हो रहे हैं।''

आमिर के इस एड को देखते ही उन्हें आमिर से प्यार
हो गया और उन्होंने सरेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए टि्वटर पर लिखा कि '' हे
आमिर मैंने स्नैपडील के एड में आपको देखा। आप मोटे हो या नहीं लेकिन अभी भी हॉट हो.
लव यू''। सनी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने रिप्लाई किया और सनी को आमिर से ज्यादा
हॉट बताया।
Story Loader