Sunny Leone: सनी लियोन का नाम पहले करनजीत कौर वोहरा था। उन्होंने अब इस बारे में बात की है कि उन्हें अपना स्टेज नाम कैसे मिला और इस पर उनकी मां की क्या प्रतिक्रिया थी।
Sunny Leone: सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में स्टार का दर्जा पाने के बाद बॉलीवुड में भी एक पहचान बनाई है। इन दिनों सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में खूब तारीफ बटोरी है। सनी ने एक इंटरव्यू में अपने स्टेज नाम को लेकर खुलासा किया है।
साल 2011 में सनी पहली बार टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 से सनी ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेत्री का जन्म कनाडा में रहने वाले एक भारतीय सिख परिवार में हुआ था।
सनी ने बताया उन्हें अपना स्टेज नाम कैसे मिला
सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा था। मगर 2000 के दशक की शुरुआत में एडल्ट इंडस्ट्री में काम करना शुरू करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सनी लियोनी रख लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अपना स्टेज नाम कैसे मिला।
सनी ने कही ये बात
सनी लियोनी ने कहा, “मैं अमेरिका में एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी इस दौरान सामने बैठा हुआ इंसान मुझसे कहा कि क्या आप अपना नाम कुछ और रखना चाहती हैं? मैं उस पल कुछ भी नहीं सोच सकी। और वे ऐसे थे जो बार बार पूछ रहे थे कि 'आप अपना नाम क्या रखना चाहेंगे' और मैंने कहा, 'मेरे पहले नाम के रूप में सनी का उपयोग करें, और फिर आप अंतिम नाम चुन सकते हैं।”
जानिए सनी का लियोनी नाम कैसे पड़ा
एक्ट्रेस ने बताया, “सनी मेरे भाई का निकनेम है। उनका नाम संदीप सिंह है, हम उन्हें सनी कहते हैं। मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा। उन्होंने मुझ से कहा भी कि सभी नामों में से, तुमने वही नाम चुना है?' मैंने कहा, हां, यह वही है जो मेरे दिमाग में आया और फिर मैगजीन ने अंतिम नाम चुना और मैंने इसे वैसे ही रखा।”
सनी ने बताया, “उनका दूसरा नाम 'लियोनी' उस मैगजीन के इटालियन मालिक ने दिया था, जिसमें उनका इंटरव्यू हुआ था। 'मैं सिर्फ 19 साल की थी, मुझे इस दूसरे नाम के बारे में इसके प्रकाशित होने के बाद पता चला।''