30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान नहीं, अरबाज खान का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं सनी लियोनी, जानिए क्यों?

सलमान नहीं, अरबाज खान का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं सनी लियोनी, जानिए क्यों?....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 12, 2017

Sunny_Leone

Sunny_Leone

इन दिनों बॉलीवुड की हॉड एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी सलमान खान नहीं बल्कि अरबाज खान का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। अब सोच रहे होंगे आखिकार सनी लियोनी अरबाज खान का इंतजार क्यूं कर रही हैं। इससे पहले की आप कुछ गलत सोच बैठे हम आपको बता दें कि सनी का ये इंतजार यूं ही नहीं बल्कि इसके पीछे भी कारण है।

बता दें बहुत ही कम समय में बॉलीवुड को अपना दीवाना बनाने वाले सनी लियोनी अब अरबाज खान के साथ रोमांस करने वाली हैं। फिल्म का नाम है 'तेरा इंतजार'। मंगलवार को फिल्ममेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें सनी लियोनी व्हाइट टॉप के साथ रेड जैकेट और ब्लैक पेंट पहने कैमरे की तरफ आती दिख रही हैं। वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में अरबाज खान का चेहरा नजर आ रहा है। वहीं पोस्टर के ब्रैकग्राउंड में कई छोटी-छोटी तस्वीरें भी नजर आ रही हैं।







फिल्म की टैगलाइन है: सर्च फॉर लव बिगिंस। फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है और यह 24 नवंबर को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्ममेकर्स ने 4 अगस्त को इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था। बता दें कि यह एक म्यूजिकल फिल्म है। इसमें अरबाज खान और सनी लियोनी एक साथ परदे पर नजर वाले हैं। वैसे इन दोनों सितारों के लिए यह फिल्म काफी मायने रखती है क्योंकि सनी के आइटम सॉन्ग को छोड़ दिया जाए तो उनकी फिल्में कोई रंग नहीं जमा सकी हैं

उधर, अरबाज खान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वह भाई सलमान खान की फिल्मों में नजर आते रहते हैं, और उसके अलावा छोटी फिल्मों में दिखते हैं। लेकिन कामयाबी उन्हें छूकर भी नहीं गई है। ऐसे में यह फिल्म दोनों ही कलाकारों के लिए अहम हो जाती है। एक सफल उनके करियर में नया दम फूंक सकती है।

बता दें कि सनी लियोनी ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरूआत 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। इसके बाद वह 2013 में जैकपॉट, 2014 रागिनी एमएमएस 2 और 2015 में एक पहेली लीला में नजर आई थीं। इसके बाद वह हेट स्टोरी 2 और शाहरुख की रईस में आइटम सॉन्ग में नजर आई थी।

पिछली बार सनी लियोनी मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'बादशाहो' में इमरान खान के साथ सान्ग 'प्रिया मोरे' में नजर आई हैं और अब वह संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' के ट्रिपी ट्रिपी गाने में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

image