
swati sharma and sunny leone
फिल्म तनु वेड्स मनू रिटर्न्स का हिट सॅान्ग- बन्नो तेरा स्वैगर गाना तो आपने सुना ही होगा। पर क्या आप जानते हैं इस गाने को किसने गाया है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये गाना एक नई सिंगर स्वाति शर्मा ने गाया है। और अब स्वाती अपने एक और खाने से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं। 24 साल की स्वाती ने हाल में एक्ट्रेस सनी लियोन के लिए एक गाना गाया है। स्वाती का गाना सेक्सी बार्बी गर्ल पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है। यूट्यब पर अब तक इस गाने को 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सनी ने अपने सेक्सी मूव्स दिखाकर इस गाने को मशहूर कर दिया है।
बता दें गाना- सेक्सी बार्बी गाना गर्ल दरअसल अरबाज खान और सनी लियोनी स्टारर फिल्म तेरा इंतजार का हैं। बता दें ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। अगर सिंगर स्वाति शर्मा की बात की जाए तो बता दें
बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता मार्केटिंग का काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। इन दिनों सुर्खियां बटोर चुकी स्वाति अब तक 12 बॉलीवुड फिल्मों में 20 से ज्यादा गाने गा चुकी स्वाति हैं। उन्होंने पांच साल की उम्र से गाना गाना शुरु किया था। बता दें अब वे इतनी फैमस हो चुकी है की उनके आने वाले दिनों में वो तीन फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे रही है।
राजीव वालिया निर्देशित फिल्म तेरा इंतज़ार एक रोमांटिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर की शुरूआत में अरबाज़ और सनी के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाई देता है। लेकिन फिर अचानक अरबाज गायब हो जाते हैं। इस बीच सनी अपने लवर अरबाज की तलाश में लग जाती हैं। इस पूरी तलाश में कई सनी को कई तरह की परेशानियां आती हैं। बता दें इस फिल्म में सनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, गौहर खान और आर्य बब्बर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया है। वैसे कहना गलत नहीं होगा की ये फिल्म सनी और अरबाज दोनों के लिए ही काफी अहम है क्योंकि अरबाज काफी सालों बाद फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई देने वाले हैं वहीं सनी फिल्मों में एक्टिंग के लिए कम और आइटम नंबर्स के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। ऐसे में ये फिल्म दोनों की एक्टर्स के एक्टिंग करियर के लिए अहम है।
Updated on:
17 Nov 2017 01:13 pm
Published on:
17 Nov 2017 01:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
