28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सूरज पे मंगल भारी’ फिल्म में मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख संग दिखाई देगें दिलजीत दोसांझ, फिल्म का हुआ ऐलान

'सूरज पर मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari) फिल्म का हुआ ऐलान फिल्म में मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee), फातिमा सना शेख(fatima sana shaikh) और दिलजीत दोसांझ(diljit dosanjh) आएंगे नज़र

2 min read
Google source verification
Suraj Pe Mangal Bhari

Suraj Pe Mangal Bhari

नई दिल्ली। बॉलीवुड और पंजाब में अपनी आवाज़ और एक्टिंग से दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) जल्द ही बॉलीवुड की नई फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari ) में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee) के साथ काम करते नज़र आएंगे। वहीं इस फिल्म में आपको दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (fatima sana shaikh) भी दिखाई देंगी।

इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं। इस फिल्म के बारें में बताते हुए अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने फिल्म के बारें में कहा कि 'सूरज पे मंगल भारी' अनोखी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सभी किरदार नए हैं और असली कॉमेडी को पैदा करने की कोशिश की है। इसकी पृष्ठाभूमि में 1990 के दशक की मासूमियत व सादगी है, जब सोशल मीडिया या मोबाइल फोन नहीं होते थे।

ये भी पढ़ें: The Body Movie Review: नहीं बन पाई एक गुड थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी', इमरान हशमी और ऋषि कपूर की एक्टिंग भी रही फ्लॉप

अभिषेख शर्मा ने ये भी कहा कि दिलजीत, मनोज, फातिमा जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ उन्हें उम्मीद है कि वह पारिवारिक दर्शकों के लिए एक शानदार कहानी ले आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इन-हाउस प्रोडक्शन जी स्टूडियोज के साथ जुड़ने का भी गर्व है।