8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Hate Story 2’ की एक्ट्रेस फंसी कानूनी फंदे में,फिल्म के नाम पर जालसाजी करने का आरोप

ऐसी चर्चा है कि सुरवीन, उनके पति और भाई पर 40 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 05, 2018

surveen

surveen

कुछ दिनों पहले अचानक अपनी सीक्रेट शादी को दुनिया के सामने ओपन करने वाली एक्‍ट्रेस सुरवीन चावला एक कानूनी मामले के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्‍म 'निल बटे सन्नाटा' के को-प्रोड्यूसर और उनके पिता ने टीवी और फिल्‍म स्टार सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।ऐसी चर्चा है कि सुरवीन, उनके पति और भाई पर 40 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज किया गया है।

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठाकुर और भाई मनविन्दर चावला के खिलाफ होशियारपुर पुलिस ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए पैसे लिए थे और डबल करने का झांसा दिया था। फगवाड़ा रोड निवासी बिजनेसमैन सत्यपाल गुप्ता और उनके बेटे पंकज गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है।इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि तीनों आरोपियों ने पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर 2014 में ‘नील बट्टे सन्नाटा’ फिल्म में उनसे 40 लाख रुपए लगवाए थे। काफी समय हो जाने के बाद भी आज तक एक भी रुपया वापस नहीं किया गया। दूसरी ओर सुरवीन के पीआरओ अमीर ने आरोपों को झूठा बताया है। सत्यपाल के मुताबिक 2014 में उन्होंने मूवी में पैसे लगाने के लिए कहा था और कहा था कि इस तरीके से वे जल्दी ही और पैसे कमा सकते हैं।

पीड़ितों के मुताबिक इसी बीच सुरवीन फिल्म रिलीज से पहले पंकज गुप्ता से कई बार मिली भी। इन्‍हें सुरवीन चावला ने 6 महीने में 70 लाख रुपये लौटाने का भरोसा दिया था। आरोपों के मुताबिक जब उन्होंने अकाउंट स्टेटमेंट हासिल किया तो 40 लाख सुरवीन के पति अक्षर ठक्कर की ओर से जॉर बिचर को दे दिए गए और यह ई-मेल में जानकारी देते रहे कि वह अकाउंट ठीक करेंगे।

कपिल के शो बाद अब ये फेमस टीवी शो होने जा रहा है बंद, इस दिन से होगा OFF AIR!